अमलेश्वर सराफा कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।सूत्रों के मुताबिक घटना को 2 से ज्यादा लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है।मामले के दूसरे संदेही की पहचान हो गई है।
पुलिस का दावा है कि वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी आरंग में ठहरे हुए थे।

पुलिस ने एक बाइक भी जप्त की है जो झारखंड पासिंग है,इसलिए आरोपियों के झारखंड के होने की संभावना है।
पुलिस ने एक संदेही की पहचान कल ही कर ली थी और आज दूसरे संदेही की पहचान होने की जानकारी मिली है।
हर एंगल में पुलिस जांच कर रही है बहुत जल्द मामले का खुलासा होने की संभावना है।