पाटन। अपने घर में ताला लगाकर शिव महापुराण सुनने गई एक महिला को महंगी पड़ गई। इधर सुना घर में ताला तोड़कर प्रवेश किया और नगदी रकम एवं एक हाथ घड़ी को चोरी कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम दरबार मोखली में रहने वाली त्रिवेणी बंछोर उम्र करीब 50 साल गांव वालों के साथ शिव महापुराण कथा सुनने के लिए अमलेश्वर गई थी । वह घर में ताला लगाकर गई थी ।।करीब दोपहर को सुने घर में दिवाला फांद कर अज्ञात चोर घुसे और कमरे की ताला तोड़कर वहां पर गड्ढा के नीचे रखे ₹10000 और त्रिवेणी के बेटे की हाथ घड़ी जिसकी कीमत करीब 2000 बताई जा रही है । उस पर चोर ने हाथ साफ कर दिया। महिला ने इसकी सूचना रानी तराई थाने में दर्ज कराई है।

- May 30, 2024