मौर्यध्वज सेन
नगरी/ सिहावा, बेलरगाँव…। ग्राम बेलरगाँव में ग्राम पटेल का रिक्त पद 3 साल से खाली था जिसके लिए गांव के दो किसान अमर सिंह पटेल और टेकराम पटेल के द्वारा ग्राम पटेल के लिए तहसील ऑफिस में फार्म जमा किया गया। कुछ तीन दिन बाद तहसीलदार के द्वारा आदेश किया गया कि ग्राम सभा के माध्यम से दोनों प्रत्याशी के लिए मत मांगा गया जिसमें दोनों प्रत्याशी नहीं माना फिर दोनों प्रत्याशी के द्वारा तहसील कार्यालय में 6 महीना पेशी के बाद चुनाव की प्रक्रिया आई जिसमें बेलर गांव के अंतर्गत खाता धारी किसान जिसके नाम बंदोबस्त और किसान पर्ची में नाम हो वही व्यक्ति मतदान कर सकता है इस प्रकार से दोनों प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार प्रचार कर मतदान करने की अपील की और शनिवार को सुबह 8 बजे से 12:00 बजे तक माध्यमिक हाई स्कूल बेलरगाँव में मतदान करने की जानकारी किसानों एवं ग्राम में कोटवार के द्वारा मुनादी कराई गई इसके बाद से सभी किसान मतदाता सुबह 8:00 से हाई स्कूल में पहुंचकर अपने मतदान करने की परी का इंतजार करते हुए मतदाता अपने मतदान किया गया । कुछ किसानों का कहना था कि बहुत बड़े गांव होने के कारण अधिक भीड़ ज्यादा जनसंख्या ज्यादा होने और गर्मी के दिन केकारण दो मतदान केंद्र होना था जिससे जल्दी से मतदाता मतदान कर लेते हैं और अधिक समय तक लाइन लगाने की जरूरत ना पड़ता ।तहसीलदार के निर्देशानुसार आर आई को पीठासीन अधिकारी व पटवारी एवं कोटवारों को भी इस.चुनाव ड्यूटी में लगाया गया वही शांति व्यवस्था के लिए सिहावा पुलिस के जवान भी तैनात थे जो शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। ग्राम पटेल चुनाव के किसान कुल मतदाता 856 है जिसमें से 448 मतदाता ही मतदान किया । जिसमें से 218 वोट अमरसिंह पटेल को मिला और 213 वोट टेकराम पटेल को प्राप्त हुआ और 17 वोट रिजेक्ट हो गया ।इसी प्रकार पांच वोटों से अमर सिंह वोट से विजयी रहा*
विजय की घोषणा होते ही किसान बंधु एवं ग्रामवासी ग्राम पटेल प्रत्याशी अमर सिंह पटेल को गुलाल वंदन से स्वागत अभिनंदन कर मतदान केंद्र के कुछ दूर में मानस मंच के पास बधाई दी और उसके निवास स्थान जाकर कृषि एवं ग्राम विकास समिति अध्यक्ष लिलम्बर सिंह साहू, कैलाश नाथ प्रजापति,शेखर आडिल, उमेश साहू नोमलाल देवागन अनिल साहू सभी ने अपने-अपने विचार से उद्बोधन के रूप में सभी को एक साथ लेकर चलने और गांव को संगठित रखने की बात कही। वही ग्राम पटेल प्रत्याशी अमर सिंह पटेल के द्वारा उद्बोधन में कहां की आप सब किसान ग्राम वासी सभी ने मुझे सहयोग किया उसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं एवं आप कभी भी मुझे रात हो या दिन में सेवा करने का अवसर मिले तो मुझेआप जब कभी कोई समस्या हो तो मुझे बुलाकर समस्या या सुझाव बता सकते हैं एवं हम आप सभी मिलकर काम करेंगे। जिसमें उपस्थित गांव के किसान चमरू साहू ,गिरधारी देवांगन, भानु नेताम, भुषण भारती, मेघुराम नेताम,बंसी यादव ,भोलाराम बंजारे, असकरण पटेल , मनोहर मानिकपुरी,मोहनलाल सार्वा , सुरेश कौर्राम,रामलाल पटेल, गेंद लाल देवांगन ,नारद देवागन, जीतू प्रजापति, गेंदलाल साहू ,चैनसिह नेताम, सतीश देवांगन ,सुरेश प्रजापति, जगेन प्रजापति , रामप्रसाद कुरु, मौर्यध्वज सेन,वीपिन भारती, कुलदीप देवांगन, योगेन्द्र देवांगन, गोविंद यादव, रमेश नेताम,पीलादाऊ साहू ,पतिराम साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

- June 16, 2024