पंडरिया। माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा 7 मई को परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इसमें एंबीशन पब्लिक स्कूल की मेधावी छात्र प्राची राजपूत ने विज्ञान संकाय से 500 में से 437 अंक प्राप्त करते हुए नगर का नाम रोशन किया है। श्री महेंद्र सिंह राजपूत और श्रीमती शिवलोचनी राजपूत की पुत्री प्राची को विज्ञान के सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त हुई है। उसके प्राप्तांक का प्रतिशत 87.4 है।
इसी तरह से इसी स्कूल की छात्रा अक्षिता पांडेय पिता श्री रमेश पांडेय और माता श्रीमती रेनू पांडेय ने सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल करते हुए 86.6 अंक प्राप्त किया है उनको 500 में से 433 अंक प्राप्त हुए हैं। इस स्कूल के शिक्षक श्री उमेश तिवारी एवं शिक्षिका श्रीमती सुषमा तिवारी के पुत्र पार्थ तिवारी ने विज्ञान विषय में ही 500 में से 394 अंक अर्जित कर स्कूल में तीसरा स्थान बनाया। उनको 4 विषय में विशेष योग्यता मिली है । इस अवसर पर स्कूल के संचालक श्री देवेंद्र गुप्ता , श्री सत्येंद्र चौहान , श्री दिलीप जैन , प्राचार्य श्री आर एन बेहरा ने इन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

- May 7, 2025
एंबीशन की छात्रा प्राची राजपूत ने कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में किया टॉप
- by Ruchi Verma