अंबुजा अडानी प्रबंधन यूनियन के मांगो का कर रहा अवहेलना,सशर्त मांग पूरा नही होने पर टूल डाउन धारण कर विरोध में करेंगें हड़ताल

मजदूर दिवस के अवसर पर एकत्रित होकर प्रबंधन को माँगो की लिस्ट थमाया

  • रूपेश वर्मा,अर्जुनी- अम्बुजा अडानी सीमेंट प्लांट रवान इंटक यूनियन के द्वारा विश्व श्रमिक दिवस पर कार्यालय में एकत्रित होकर मजदूर दिवस मनाया गया ,जिसमे विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया उक्त बैठक में अंबुजा अडानी सीमेंट संयत्र मैनेजमेंट को कई बार लिखित माँग पत्र इंटक यूनियन के द्वारा दिया गया था जिसे लेकर मैनेजमेंट को 15 दिनो तक समय दिया गया है माँग पूरा नहीं होने पर 15/05/2024 से मजदूर हड़ताल में लामबद्ध होंगे
    मजदूर का प्रमुख मांगों में
    पेकिंग प्लांट मजदूरों का शिफ्ट डिउटी , पैकिंग प्लाट मजदूरों को रैक नहीं लगने पर या सीमेंट नहीं आने पर सफ्लाई रेट देना ,ठेका श्रमिको का वार्षिक वेतन वृद्धि करना , ठेका श्रमिक को विशेष भत्ता , ठेका श्रमिकों को भी 20%बोनस दिया जाय ,पुराने जो ठेका श्रमिक है उससे पुलिस वेरिफिकेश ना मांगा जाय ,पैकिंग प्लांट T.C.जैन एसोसिएट ठेका श्रमिक 4 मजदूर के ऊपर झूठा उठा आरोप लगा कर मजदूर को सेवा मुक्त कर दिया गया है जिसे तत्काल कार्य में वापस लिया जाय ,नया पंचिग बनाने के बाद ,नया ज्वाइनिंग डेट दिखाना* “जो की पुराने मजदूर को धोखे में रख कर गुमराह किया जा रहा है ” यूनियन की मांगों पर प्रबंधन की नही दे रहा प्रतिक्रिया, मजदूरों में आक्रोश

इंटक यूनियन पैनल द्वारा पूर्व में भी मैनेजमेंट को कई बार आवेदन प्रतिवेदन दिया गया था जिस पर आज तक मैनेजमेंट कछुआ चाल दिखाकर आवेदन को ठंडे बस्ते में डालने की जुगत में लगा है कोई ऊपर से ठेका श्रमिक मजदूर के ऊपर दबाव बनाया जाता है जिसे लेकर मजदूरों में खूब आक्रोश देखने को मिला अम्बुजा अडानी सीमेंट प्लांट रवान को 15 मई तक का समय दिया गया यदि मांगों पर मुहर नही लगती तो अपने हको को लेकर ,15/05/2024 से इंटक यूनियन के द्वारा टूल डाउन धारण प्रदर्शन किया जायेगा ।उक्त आयोजन मेंइंटक यूनियन पदाअधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे यूनियन सरंक्षक थनवार वर्मा , उपाध्यक्ष चेतेंद्र वर्मा ,महा सचिव राधेश्याम भतपहरे,सचिव गोकरणसाहू ,मोहन साहू कोषाध्यक्ष, टाकेश्वर साहू
प्रचार मंत्री दौलत राम ध्रुव,
संगठन सचिव गोविन्द राम साहू ,
कार्यकरणिय सदस्य अशोक साहू, डागेश साहू ,तिहारु ,ललित वर्मा ,आबित खान ,आदि लोग उपस्थित रहे।