पाटन।।ग्राम केसरा में लोक सभा चुनाव के तहत आज मतदान हो रहा है। केसरा काफी बड़ा गांव है इस कारण मतदान केंद्र तक जाने मतदाताओं को जाने में तेज धूप में।असुविधा होती हैं। इसे देखते हुए गांव के एक युवक अपनी एंबुलेंस को आज एक दिन के लिए मतदाता रथ बना दिया। मतदाताओं को मतदान केंद्र तक निशुल्क पहुंचाने का काम कर रहे है। इस कार्य में इंडियन आर्मी जोधपुर में सेवा देने वाले युवक गैंदलाल सिन्हा अभी छुट्टी में गांव आया है वह भी मतदाताओं का मदद कर रहे है। उक्त जवान के इस कार्य की सराहना की जा रही है।

- May 7, 2024