पंडरिया-नगर के कवर्धा मार्ग पर होंडा शो रूम के सामने अचानक एक महिला दो पहिया वाहन से गिरकर बेहोश हो गई तथा सड़क पर गिर गई।जिसे कई जगह चोट आई थी।जिसे विधायक भावना बोहरा द्वारा गुरुवार को मंडल को समर्पित एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।बताया जा रहा है कि महिला रेहूंटा की निवासी है। जिसका नाम अहिल्या साहू है,जो पास स्थित ग्राम कापा जा रही थी।इसी दौरान दोपहिया वाहन से गिरकर बेहोश हो गयी।ज्ञात हो कि विधायक भावना बोहरा द्वारा गुरुवार को विधान सभा के सभी मंडलो को एक-एक एम्बुलेंस प्रदान किया गया है।जिसका लाभ लोगों को मिलने लगा है।

- June 21, 2024