छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा 2024, केन्द्र क्रमांक 16125 के नाम में संशोधन….केन्द्र क्रमांक 16125 एसटी जेवियर्स हाईस्कूल धनोरा दुर्ग पढ़ा जाये

दुर्ग छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा 15 सितम्बर 2024 को अपरान्ह 12 बजे से 2.15 बजे तक छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा ने बताया कि केन्द्र क्रमांक 16125 लिपकीय त्रुटिवश एसटी जेवियर्स हाईस्कूल धनोरा दुर्ग के स्थान पर एसटी जेवियर्स हाईस्कूल हनोदा दुर्ग टंकित हुआ है। उक्त परीक्षा केन्द्र के नाम में संशोधन करते हुए केन्द्र क्रमांक 16125 एसटी जेवियर्स हाईस्कूल धनोरा दुर्ग पढ़ा जाये।