खैरागढ़ में गरजे अमित शाह: बोले- केंद्र में सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ से होगा नक्सलियों का सफाया

खैरागढ।Amit Shah chhattisgarh visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के खैरागढ़ जिले के राजा फतेह सिंह मैदान में जनसभा को संबोधित किया।

शाह ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा। इसी तरह से छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया कर देंगे। कांग्रेस की सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भ्रष्टाचार के मामले में भगवान को भी नहीं छोड़ा। महादेव एप के नाम पर भ्रष्टाचा
किया।

उन्होंने कहा कि पहले आतंकवादी सीमा पारकर देश में घुस जाते थे। पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दुश्मनों के घर में घुसकर उनका सफाया कराया।
एक साथ होंगे सारे चुनाव गृहमंत्री शाह ने कहा कि हम पूरे देश में यूसीसी लागू करेंगे। पूरे देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक समय पर कराएंगे। नल जल योजना की नल से गैस कनेक्शन भी देंगे।

भूपेश बघेल ने बहा दी प्रदेश में शराब की नदियां
पूर्व सीएम पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि गंगाजल लेकर कसम खाई थी कि शराबबंदी करेंगे, लेकिन भूपेश बघेल ने राज्य में शराब की नदियां बहा दी।

शुगर फैक्टरी फिर से चालू करेंगे- शाह
शाह ने कहा कि देश में दस साल तक सोनिया मनमोहन की सरकार रही, लेकिन कुछ नहीं किया। शाह ने आगे कहा कि हमने धान खरीदी की सीमा बढ़ाई, हमने 3 महीने में मोदी सरकार की कई गारंटी को पूरी की। हमने शुगर फैक्ट्री खोला था जिसे भूपेश सरकार ने बंद कर दिया हम फिर उसे शुगर फैक्ट्री को फिर से चालू करेंगे।

भाजपा ने द्रौपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाया
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कभी किसी आदिवासी बेटा-बेटी को राष्ट्रपति नहीं बनाया। भाजपा ने द्रौपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाया है।

भूपेश बघेल को हराने की शाह ने की अपील
अमित शाह ने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिया था ठीक उसी तरह इस चुनाव में भूपेश बघेल को भारी मतों से हराकर घर भेजिए।

बीजेपी के रहते आरक्षण खत्म नहीं होने वाला- शाह
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के रहते आरक्षण खत्म नहीं होने वाला। कांग्रेस करना भी चाहेगी तो बीजेपी आरक्षण खत्म करने नहीं देंगे। उन्होंने लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने और और पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आग्रह किया।