आंवला नवमी पर आंवला का हुआ पूजन,पचराही में विधायक हुई शामिल

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे शनिवार को आंवला नवमी पर आंवला पूजन किया गया।नगर के भव्या ग्रुप द्वारा आंवला नवमी पर पचराही कंकाली मंदिर में आंवला पूजन किया गया।भव्या ग्रुप के 20 से अधिक परिवार के सदस्य आंवला पूजन में उपस्थित थे।पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर द्वारा आयोजित आंवला पूजन एवं पारिवारिक भोजन कार्यक्रम में ममता चंद्राकर शामिल हुई।श्रीमती चन्द्राकर ने भव्या ग्रुप के साथ आंवला पूजन किया तथा पचराही में एक आंवला का पौधा भी रोपित किया।विधायक ममता चन्द्राकर ने आंवला नवमी को प्रकृति से जुड़ा त्योहार बताया तथा कहा कि प्रकृति पर ही मानव जीवन सहित समस्त प्राणी निर्भर है।सभी लोगों को मिलकर प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए।आंवला नवमी ओर पेड़ की पूजा कर संरक्षित करने की शपथ लेते हैं।आंवला नवमी लोगों को पेड़-पौधों व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है।उक्त कार्यक्रम में नगर के भव्या ग्रुप के 20 परिवार के करीब 150 से अधिक महिला व पुरुष शामिल हुए।

अन्य स्थानों पर भी मनाया गया आंवला नवमी- पचराही के अलावा नगर व आस-पास के गांवों में भी आंवला नवमी मनाया गया।अधिकतर लोग अपने घरों में आंवला के नीचे भोजन किए तथा कुछ लोग पिकनिक स्पॉट में जाकर आंवला नवमी पर पूजा-पाठ किये।