अम्लेश्वर में दिन दहाड़े व्यापारी की हत्या, जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

अम्लेश्वर।। अमलेश्वर में दिनदहाड़े एक व्यापारी की हत्या होने के बाद अब कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है । जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर ने कहा कि पाटन सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब हो गई है। इस तरह से वीवीआइपी जिला साथ ही पाटन क्षेत्र के अमलेश्वर मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र का एक बड़ा गांव ही है। इसी तरह से गृह मंत्री सहित अन्य और मंत्रियों का यह जिला है। वहां पर इस तरह के कानून व्यवस्था है तो पूरे प्रदेश में क्या स्थिति होगी इस पर भी सवाल उठाया। श्रीमती चंद्राकर ने घटना पर दुख जताते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि आरोपी अगर नहीं पकड़ा है तो कल थाने में ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद आगे और उग्र कदम उठाया जाएगा।