पाटन। नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर के अम्लेश्वरडीह वार्ड में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आज 11 अगस्त को रुद्रा अभिषेक सहस्त्र धारा किया जाएगा। यह आयोजन अम्लेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा आयोजन के मुख्य यजमान मोनू साहू एवम उनके परिवार द्वारा कराया जा रहा है। बता दे की इसी शिव मंदिर में पूजा अर्चना करके पंडित प्रदीप मिश्रा ने अम्लेश्वर ने शिव महापुराण कथा की शुरुआत किया था। इस आयोजन में आज कुंवारी माता भी शामिल होकर पूजा अर्चना करेगी।

