पाटन। नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के अध्यक्ष पद के लिए धीरे-धीरे चुनाव एक तरफा होता जा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी मोनू साहू का धुआंधार जनसंपर्क चल रहा है । नगर में अब कांग्रेस प्रत्याशी मोनू साहू का ही नाम की चर्चा चल रही है। उन्हें वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के साथ पेंशन पर कर रहे हैं । जहां उसे व्यापक समर्थन मिल रहा है। लोगों में या चर्चा है कि मोनू साहू ही नगर के विकास के लिए एक मात्र विकल्प है। धीरे-धीरे मोनू साहू प्रचार में तो आगे बढ़े है साथ ही साथ मतदाताओं में भी पैठ बनाने में कामयाब हो रहे हैं।

- February 7, 2025
अमलेश्वर पालिका चुनाव: मोनू साहू घर घर से रहे है दस्तक, आपार जनसमर्थन मिल रहा है, एकतरफा जीत की तरफ बढ़ रहे है मीनू साहू
- by Balram Yadu