पवार समाज के वार्षिक सम्मेलन में आज शामिल होंगे अमलेश्वर न.पा. अध्यक्ष प्रत्याशी मोनू साहू


दुर्ग। नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोनू (मोरध्वज साहू ) अमलेश्वर क्षेत्र के पवार सामज द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन में आज शामिल होंगे ।
पवार सामज के पदाधिकारियो ने कार्यक्रम में शामिल होने आंमत्रण मोनू साहू से मुलाकात कर दिया है।