पेड़ लगाओ जीवन बचाओ मुहिम के तहत यूथ रेडकास सोसायटी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपन किया गया। रेडकॉस प्रभारी डॉ संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि अजवाइन जामुन, आम गिलोय जैसे पौधे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के साथ साथ मधुमेह जैसी बीमरियों के रोकथाम में सहायक है । कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन महाविद्यालय कीडा अधिकारी डॉ नरेश दीवान ने किया । कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि उमाकांत चन्द्राकर एवं जनभागीदारी समिति के सदस्य महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

- August 19, 2022