शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

जामगांव (आर) । शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाय गया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रूपेन्द्र शुक्ला ने ध्वजारोहण किया । इन्होने अपने उद्बोधन में विद्यार्थी एवं शिक्षक को महाविद्यालय का अभिन्न अंग बताते हुये अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन ही देश सेवा का सर्वोत्तम माध्यम बताया। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य नीता कुम्भारे ने महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी, विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी।

पेड़ लगाओ जीवन बचाओ मुहिम के तहत यूथ रेडकास सोसायटी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपन किया गया। रेडकॉस प्रभारी डॉ संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि अजवाइन जामुन, आम गिलोय जैसे पौधे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के साथ साथ मधुमेह जैसी बीमरियों के रोकथाम में सहायक है । कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन महाविद्यालय कीडा अधिकारी डॉ नरेश दीवान ने किया । कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि उमाकांत चन्द्राकर एवं जनभागीदारी समिति के सदस्य महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।