धारदार चाकू से मारकर गंभीर चोट पहुंचाने वाला एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार बटनदार चाकू जप्त



प्रार्थी निखिल ठाकुर  उम्र 19 राजीव नगर दुर्ग, थाना दुर्ग में  रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.05.2025 को 12:30 बजे धीरज निर्मलकर के द्वारा प्रार्थी के साथी उत्सव कसेर को मोबाईल के बदले 2000/- रू. पैसों की मांग करने लगा, पैसा नहीं है कहने पर प्रार्थी एवं प्रार्थी के साथी उत्सव कसेर को माँ-बहन की अश्लील गाली-गुफ्तार करने लगा, गाली देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर हाथ में रखे लोहे का धारदार बटनदार चाकू से प्रार्थी एवं प्रार्थी के साथी उत्सव कसेर को मारकर गंभीर चोट पहुँचाया है* । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक -241/25 धारा 296, 351(3), 115(3),118(1)BNS, 25-27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी धीरज निर्मलकर का पता तलाश कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त जुर्म करना स्वीकार किया तथा आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार बटनदार चाकू को जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता अली शर्मा, सउनि मोहन लाल साहू, प्र.आर. चेतन साहू, आरक्षक केशव कुमार, शरद सिंह की सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी
   धीरज निर्मलकर