आरोपी द्वारा अश्लील गाली गलौच कर, लोहे के धारदार हथियार से वारकर प्रार्थी को पहुंचाया गया गंभीर चोंट
बलौदाबाजार। थाना भाटापारा शहर में प्रार्थी विशाल बंजारे निवासी मेहता नगर भाटापारा के रिपोर्ट पर दिनांक 23.03.2025 की रात्रि 09:00 बजे लगभग वह मोहल्ले की ही किराना दुकान के पास खड़ा था। तभी आरोपी कल्लू ध्रुव शराब पीकर आया एवं जबरन प्रार्थी से अश्लील गाली गलौज करते हुए, उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। यह सब देखकर प्रार्थी अपने घर की तरफ दौड़ कर आया, तो आरोपी द्वारा लोहे के धारदार हथियार से प्रार्थी के सिर में घातक वार कर दिया गया, जिससे प्रार्थी को गंभीर चोटें आई है।

जिसके उपरांत भाटापारा शहर द्वारा कार्यवाई करते हुए अपराध क्र. 197/2025 धारा 296,351,117(2),109 बीएनएस 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पथाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी कल्लू ध्रुव को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थी को जबरन गाली गलौज करते हुए, जान से मारने की धमकी देकर, उसके साथ लोहे के धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया।प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 25.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपी- कल्लू ध्रुव उर्फ कुंवर सिंह उम्र 42 साल निवासी मेहता नगर पंडित दीनदयाल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर