पाटन। नगर पंचायत पाटन में स्थित विप्र भवन में अतिरिक्त कमरा बनेगा। जानकारी के मुताबिक उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा समाज को आबंटित किए गए राशि 20 लाख द कक्ष निर्माण के लिए विप्र भवन निर्माण होगा । इसके लिए आज स्थल निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ,उपाध्यक्ष श्रीमती निशा सोनी ,लोक निर्माण प्रभारी केवल देवांगन ,सभापति देवेन्द्र ठाकुर, पार्षदद्वय जित्तू निर्मल , बिज्जू देवांगन ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमंत वर्मा , उप अभियंता निर्मलकर द्वारा विप्र समाज के उपाध्यक्ष आभास दुबे , कोषाध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा , प्रमोद मिश्रा ,आदित्य सावर्णी सहित अन्य मौजूद रहें।

- July 9, 2025
विप्र भवन पाटन में बनेगा अतिरिक्त कमरा, नपं अध्यक्ष, सीएमओ ने किया स्थल निरीक्षण
- by Ruchi Verma