सड़क दुर्घटना के एक मामले में 25 हजार की राशि स्वीकृत

जशपुर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव ने सड़क दुर्घटना के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु 25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। जिसके अंतर्गत पत्थलगांव तहसील के उप तहसील बागबहार के ग्राम कोतबा निवासी स्व. तपेश गुप्ता का मो.साईकल स्पलेण्डार प्लस क्रमांक सीजी 14 बी 2256 से सड़क दुर्घटना में 21 फरवरी 2024 को मृत्यु हो जाने से मृतक के निकटतम वारिस मृतक के पिता श्री संतोष कुमार गुप्ता हेतु 25 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।