बीआरसी भवन पाटन में हुआ विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आकलन शिविर का आयोजन,50 बच्चों का हुआ जांच ,10 बच्चों का बनेगा प्रमाणपत्र

पाटन।बीआरसी भवन में पाटन में विशेष आवश्कता वाले बच्चों के लिए आकलन शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में पूरे पाटन विकासखण्ड के अलग अलग स्कूलों से अस्थि बाधित के 15 , दृष्टि बाधित 12 , श्रवण बाधित 10 , मानसिक 4 , बहु दिव्यांग 9 इस प्रकार 50 बच्चे शामिल हुए । जिनका जांच विशेषज्ञ चिकित्सक — डॉ. अरुण कटारे (अस्थि रोग विशेषज्ञ) , डॉ. भागवत देशलहरा (श्रवण बाधित विशेषज्ञ) , डॉ. एम.आर. शेख (नेत्र रोग विशेषज्ञ) , बी.एल. वर्मा (खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी ) द्वारा किया गया । जांच के दौरान 10 बच्चों का दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने अनुशंसा किया गया । तथा शिविर में सम्मिलित अन्य बच्चों को जिला चिकित्सालय जांच हेतु परामर्श दिया गया ।

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आयोजित आकलन शिविर में प्रमुख रूप से बीआरपी खिलावन चोपड़िया , बीआरपी समावेशी शिक्षा घनश्याम साहू , संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा , शिक्षक विजयकांत कौशिक , जितेंद्र कश्यप , दानेश्वर वर्मा , परस राम ध्रुव , शीतल कोसरे , भूमिजा देवांगन , मीनू कन्नौज , निर्मला साहू ने विशेष योगदान दिया । तथा ऊत्तम चंद्रवंशी (स्पीच थैरेपिस्ट ) , हेमा सेन (स्पेशल एजुकेटर ) , समाज कल्याण विभाग दुर्ग से रजनीश डड़सेना , अरुण वर्मा , कार्तिक राम भोसले सहित दिलीप दास (लेखापाल ) , रामरतन धीवर , शत्रुहन ठाकुर , अखिल ठाकुर का विशेष सहयोग रहा । जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग के परिपालन में एवम विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी टी.आर.जगदल्ले के मार्गदर्शन में आकलन शिविर सम्पन्न हुआ ।