शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़िया में  सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों एवं ग्रामीण जनों को जागरूक करने का प्रयास किया




अंडा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़िया में  सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों एवं ग्रामीण जनों को जागरूक करने का प्रयास किया गया विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य कार्य सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से किया गया शाला के प्रभारी प्राचार्य भवानी सिंह देशमुख द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई उन्हें विभिन्न सामान्य जानकारी देते हुए कहा गया कि वह सड़क सुरक्षा नियमों का खुद पालन करना एवं अपने परिवारजनों को भी सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराये शाला परिसर में सड़क सुरक्षा नियमों को विभिन्न बिंदुओं में लिखकर चस्पा किया गया है सभी कार्यक्रमों के आयोजन की प्रभारी दानेश्वरी सिन्हा को दिया गया शाला के पीटीआई सुनील डडसेना का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के व्याख्याता शीला चंद्रा डॉक्टर रूपमती साहू प्रीतम देवांगन वेदिका साहू डॉ सरोज साहू रीना पिलोदिया हर्षा महलवार प्रीति सलाम समीर भेलवा वीरेंद्र गजपाल टी एन साहू हिरेंद्र साहू एवम सुनीता साहू की सक्रिय सहभागिता रही।