अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंडा में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर जागरूकता रैली ग्राम पंचायत अंडा में गांव का भ्रमण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जनपद पंचायत सदस्य अजीत चंद्राकर सरपंच दिग्विजय सिन्हा उप सरपंच यशवंत बंजारे सांसद प्रतिनिधि मनोज चंद्राकर पंचगन विमला जांगड़े उत्तरा देशमुख सती गोस्वामी जंगला दास चेलक सीता साहू अंजली जोशी अन्नपूर्णा ठाकुर प्रभा साहू लक्ष्मी सिंह मोहिनी देशमुख रूपेश सिंह सचिव कंप्यूटर ऑपरेटर नोहर चंद्राकर प्रदीप यादव हेमंत चंद्राकर पंप ऑपरेटर पोषण महार हेमलता देवांगन और ग्राम के पानी पंचायत अध्यक्ष तिलक चंद्राकर लोकेश देवांगन मुकेश चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे और ऑपरेशन सिंदूर से पूरे गांव में उत्साह का माहौल है और अपने सेना के ऊपर सभी ने गर्व महसूस किया ग्राम पंचायत सरपंच दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश की आन बान के लिए भारत का हर एक नागरिक देश की सेवा और सरकार के साथ है वही जनपद सदस्य अजीत चंद्राकर ने कहा कि आने वाले समय में कभी भी दुश्मन भारत देश के ऊपर कुछ भी आक्रमण करता है तो पूरा देश सेना के साथ रहेगा आज ग्राम पंचायत अंडा से अटल चौक तक और अटल चौक से बस स्टैंड तक महिलाओं पुरुषों और बच्चों ने भ्रमण कर इस शौर्य को पूरे धूमधाम से ग्राम पंचायत डंडा में मनाया गया।

- May 17, 2025
ग्राम पंचायत अंडा में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर जागरूकता रैली गांव का भ्रमण किया गया
- by Ruchi Verma