बहन से मिलकर पैदल घर जा रही बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ठोकर, मौके पर मौत


भिलाई । बहन से मिलकर पैदल घर लौट रही बुजुर्ग महिला को एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में महिला के सिर, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें लगीं। इसके बाद उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। नंदिनी पुलिस ने आरोपित बाइक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत प्राथमिकी की है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम नंदकट्ठी निवासी 67 वर्षीय सेजा बाई बीते शनिवार की शाम को अपने भाई मुन्ना निर्मलकर के घर गई थी। वहां से बहन मुन्नी निर्मलकर के यहां गई और उससे मिलकर पैदल वापस अपने घर नंदकट्ठी लौट रही थी। रास्ते में कोड़िया के पास धमधा रोड पर बाइक सीजी-25 एन 7753 ने महिला को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गई।