पाटन। व्यापारी संघ, पाटन (दुर्ग, छत्तीसगढ़) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। व्यापारी संघ पाटन के संरक्षक श्रीकांत देवांगन ने सभी व्यापारियों से इस बैठक में उपस्थिति की अपील किया है।
बैठक का विवरण 23 मार्च 2025 (रविवार), समय: शाम 5:00 बजे, स्थान: शीतला माता मंदिर प्रांगण, पाटन (दुर्ग, छत्तीसगढ़)। श्रीकांत देवांगन ने बताया कि बैठक के मुख्य बिंदु इस प्रकार है।
✔ व्यापारी संघ के चुनाव – नए नेतृत्व का चयन
✔ व्यापारियों की समस्याएँ – व्यापार में आ रही कठिनाइयों का समाधान
✔ चोरी की घटनाएँ – सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर चर्चा
✔ अन्य आवश्यक विषय – व्यापार से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल है। संरक्षक श्रीकांत देवांगन ने सभी व्यापारी साथियों से अपील किया है कि वे इस बैठक में अवश्य उपस्थित रहें। आपकी भागीदारी से ही हम अपने व्यापारिक हितों की रक्षा कर सकते हैं।
