धर्मपत्नी की स्मृति में कराया नेवता भोज का आयोजन

अंडा।फोटो। पीएमश्री शास. प्राथ. एवं पूर्व माध्य. शाला सिरसिदा एवं नवीन प्राथ. शाला सिरसिदा के सभी छात्र छात्राओं को बल्दु राम चंद्राकर सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक ग्राम सिरसिदा के द्वारा अपनी धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता चंद्राकर की पुण्य स्मृति में उनके जन्म दिवस के अवसर पर नेवता भोजन कराया गया।नेवता भोजन के अंतर्गत सभी 200 बच्चों के लिए खीर पुड़ी एवं भोजन दिया गया।नेवता भोजन के माध्यम से शाला का समुदाय से मधुर संबंध बनता है बच्चों को समय समय पर पौष्टिक भोजन प्राप्त होता है।

सभी बच्चों प्रसन्नता से नेवता भोजन ग्रहण किया। नेवता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन भावना का विकास भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है।इस अवसर पर बल्दु राम चंद्राकर स्कूल शाला स्टाफ से धनेश्वरी साहू प्रधान पाठक, दशेन्द्र कुमार साहू, गीतिका देशमुख, चंदूलाल ठाकुर,लीना देवांगन प्रधान पाठक,महेंद्र कुमार साहू,हीरालाल साहू, मंगलीन ठाकुर, पुष्पा साहू, राकेश कुमार साहू उपस्थित थे।सभी ने चंद्राकर के प्रति आभार जताया।