अंडा। पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला विनायकपुर में कक्षा चौथी में अध्ययनरत हेमराज बारले के पिता हेमन्त बारले द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिए न्यौता भोजन का आयोजन किया गया। हेमन्त बारले की लड़की पायल बारले 12 वी में 74 प्रतिशत और चन्द्रप्रभा बारले 10 वी में 92 प्रतिशत के साथ चन्द्रप्रभा बारले का युगान्तर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में चयन हुआ है। वर्षा बारले का चयन राष्ट्रीय साधनसह प्राविण्य सूची परीक्षा में हुआ है। ये तीनों बच्चों ने विनायकपुर का नाम रोशन किया। अपने तीनो पुत्र -पुत्री की कामयाबी की खुशी में हेमन्त बारले द्वारा सभी बच्चों को न्योता भोजन के रूप में खीर एवं शाला प्रबंधन समिति एवं सभी समस्त स्टाफ के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था किया।

हेमराज का जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सभी बच्चों एवं स्टाफ के साथ केक काटा। सभी स्टाफ एवं शाला प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने बच्चे को जन्म दिवस की बधाई दिया। बधाई देने वालों में सबसे पहले संस्था के प्राचार्य मनजीत सिंह राजपूत, संध्या शिवरामवार प्रधान पाठक, किशोर दिल्लीवार संकुल समन्वयक ,चन्द्रहास साहू प्रधान पाठक गांधीभांठा अंडा ,टीकेन्द्र कुमार चन्द्राकर प्रधान पाठक,ललिताभूषण गजपाल सरपंच,स्मृति सोनी अध्यक्ष भामिनीराज अध्यक्ष, ललितबाई साहू, मोतीलाल मारकण्डे, यशवंत साहू, लक्ष्मी साहू, ज्योति गजपाल, बीना देवांगन, रमेश गजपाल, दिनेश देशमुख, शाला परिवार से रोहित देशमुख,नरेश गायकवाड, विजेता सूर्यवंशी, चमेली ठाकुर, कीर्ति चतुर्वेदी, रामेश्वरी रायते, उषा सिन्हा, भावना तिवारी, भारती देशमुख एवं शाला के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।
