पंडरिया। ब्लाक के प्राइमरी स्कूल सिरमागुड़ा में शनिवार को शाला प्रबंध एवं विकास समिति द्वारा न्योता भोजन का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चो पुलाव, रायता, खीर – पूड़ी, सब्जी,सलाद परोसा गया।कार्यक्रम में संकुल समन्वयक ईश्वर प्रसाद तिवारी ने
तिवारी कहा कि नेवता भोज शासन का महत्वपूर्ण योजना है।जो स्कूल से समुदाय के जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।शाला मे ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
प्रधान पाठक आसमा कुरैशी ने कहा कि नेवता भोज का आयोजन शाला प्रबंध समिति द्वारा किया गया था।उन्होंने कहा कि स्कूल के नेवता भोज के माध्यम से पालक व स्कूल के बीच सामंजस्य बनाता है।साथ ही स्कूल व बच्चों के समस्या व सुझाव से पालक अवगत होते हैं।सभी पालकों से इस आयोजन में भागीदारी निभाने की अपील की। इस दौरान शिक्षिका सुचित्रा धाबे, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष सलमा बेगम,रुकशाना, सीमा पटेल, बाबूजी पटेल सहित समिति के सदस्य एवं पालक उपस्थि थे।
