पंडरिया। ब्लाक के शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला डोंगरिया कला में एसएमसी अध्यक्ष देवचरण साहू द्वारा शुक्रवार को न्योता भोजन कराया गया ।जिसमे खीर पूड़ी चावल, सब्जी, केला परोसा गया। न्योता भोजन में पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक मनीराम ध्रुव, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सीमा महोबिया, शिक्षक डेरहा राम साहू,संतोष जायसवाल, एसएमसी उपाध्यक्ष सरजू निर्मलकर, परशुराम, मनोज साहू, लीलागर चंद्रवंशी अशोक, कोमल साहू, लल्लराम, रुपेश कुमार, दिनेश, अलखराम, धनपत पालक गण उपस्थित रहे।

- October 18, 2024
शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला डोंगरिया कला में न्योता भोजन कराया गया
- by Ruchi Verma