हिती के द्वितीय जन्मदिन पर किया न्यौता भोजन का आयोजन,बच्चों को बांटे बैग स्टेशनरी सामान और चप्पल…पंदर स्कूल में हुआ आयोजन

पाटन।आज शुक्रवार को शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंदर में पशु चिकित्सक श्याम वर्मा के पुत्र रोशन वर्मा के पुत्री कुमारी हीती वर्मा के द्वितीय जन्मदिन के शुभ अवसर पर न्योता भोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरा वर्मा परिवार और उनके नजदीकी रिश्तेदारों सहित विद्यालय परिसर में जन्मदिन मनाया गया । इस अवसर पर वर्मा परिवार द्वारा सभी बच्चों को बैग, स्टेशनरी सामान, और चप्पल उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।