शिक्षिका के जन्मदिन पर न्योता भोजन का हुआ आयोजन,मिडिल स्कूल दरबार मोखली में बच्चों को कराया न्योता भोजन

पाटन।शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल दरबार मोखली मे शिक्षिका ज्योति बंसकार के जन्मदिन पर न्योता भोजन का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों को पौष्टिक भोजन के साथ साथ इडली सांभर परोसा गया साथ ही बच्चों को चाकलेट और मिठाई भी खिलाई गई।

विदित है कि छत्तीसगढ़ में समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए न्योता भोजन की अवधारणा रखी गई है।

इस अवसर पर श्रीमती उत्तरा साहू ज्योति बंसकर हीरा वर्मा एन के आडिल राकेश साहू दुर्गेश यादव शाला प्रबन्ध समिति के सदस्य बीना यादव रामला यादव कुसुम वर्मा उपस्थित रहे।