तर्रा में खुल गया है अघोषित शराब दुकान, सुबह से शाम एक पान ठेला में बिकता है अवैध शराब, कार्रवाई भी हुई पर नहीं थमी अवैध शराब की बिक्री, आबकारी विभाग बेबस, पुलिस चौकस लेकिन जानिए कैसा पता चल जाता पुलिस पहुंचने की खबर


पाटन। पाटन थाना क्षेत्र के  ग्राम तर्रा में इन पिछले कुछ माह से धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री जोरों से चल रही है। आबकारी विभाग तो इस तरफ झांक कर भी नहीं देखते है। पाटन पुलिस लगातार कार्रवाई करने इस जिस स्थान पर अवैध शराब शराब बिक्री होती है वहा पहुंचती तो है लेकिन पुलिस के पहुंचने की खबर पहले ही अवैध शराब बेचने वाले को पता चल जाता है जिससे की की वे सचेत हो जाते है। इस कारण पाटन पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। पाटन नए थाना प्रभारी आने के बाद अवैध कार्यों पर रोक लगाने का काम तेजी से हुआ है। लेकिन अभी भी कई जगह पर बेखौफ रूप से अवैध शराब बिक्री का काम तेजी से चल रहा है। ग्राम तर्रा में रायपुर रोड में मोड़ के पास तालाब पर सड़क के किनारे एक पान ठेला है। हालांकि उस पान ठेला में पान तो नही मिलता लेकिन शराब आसानी से मिल जाता है। खासकर रविवार को तर्रा का साप्ताहिक बाजार रहता है। इस दिन उस पान ठेला के सामने काफी भीड़ देखने को मिल जाती है। बताया जा रहा है की पिछले सप्ताह के  एक व्यक्ति को शराब पिलाते हुवे पुलिस ने पकड़ कर कार्रवाई किया है।

इस तरह लगती है पुलिस आने की

ग्रामीणों के अनुसार माने से पुलिस का गस्त तर्रा में हमेशा होती है लेकिन जब अवैध शराब बिक्री के लिए पुलिस दबिश देने आते है तो पुलिस के आने के पहले ही अवैध शराब बेचने वालो को इसकी जानकारी हो जाती  है। ग्रामीणों सूत्रों की माने तो पुलिस की गाड़ी जब दो बार इस मार्ग से गुजरती है तो अवैध शराब बेचने वाले सचेत हो जाते है। जिससे की पुलिस के पहुंचने से पहले ही सचेत हो जाते है। इस कारण अवैध शराब विक्रेता पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा है।