शक्कर कारखाना पंडरिया के संविदा कर्मचारियों के हड़ताल को समर्थन देने पहुंचे आनंद सिंह

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी कारखाना पंडरिया में विगत दो दिनों से कारखाने में कार्यरत संविदा कर्मचारियों द्वारा अपनी ग्रेड विसंगति, वेतनमान सुधार व वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल में बैठे हैं। जिनके समर्थन में आनंद सिंह अपना समर्थन देने पहुंचे। उनके साथ जनपद सदस्य प्रतिनिधि रवि चंद्रवंशी, शिव गायकवाड़, राजकुमार अनंत, अंगद पटेल मौजूद रहे। इस दौरान इनकी पूरी टीम के द्वारा कर्मचारियों के विषय में अपना पक्ष कारखाने के पदस्थ एम.डी. दिलीप पाटले के समक्ष रखते हुए कर्मचारियों की मांगो को जायज ठहराया, जिसपर एम.डी.ने पाटले ने त्वरित रूप से कर्मचारियों की तनख्वाह जो कारखाना प्रबन्धन के अधिकार में है ,उसे जल्द पूर्ण करने की बात कही।वहीं ग्रेड विसंगति के सम्बन्ध में की जा रही मांग पर पूर्व ही मुख्य कार्यालय व प्रबन्धन तक यह मांग पूरी तरह से भेजी जा चुकी है, साथ ही जल्द यह मांग भी पूरी हो जाएगी बताया गया । अधिकारी द्वारा आंदोलन कर रहे कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल को इस विषय पर बात करने हेतु भेजने को आग्रह किया,जिसपर आनंद सिंह के द्वारा मध्यस्ता करते हुवे आंदोलन में बैठे कर्मचारियों तक यह प्रस्ताव रखा गया,जिसके पश्चात संविदा कर्मचारियों ने प्रतिनिधि मंडल बनाकर कारखाना MD के समक्ष जाने जाने पर राजी हुए।

आनंद सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उनकी मांगों पर पूर्ण समर्थन दिया।उन्होंने कहा कि ये कारखाना हमारे किसानों का है, किसान कारखाने के मालिक है, किसानों के मालिक होते हुवे कोई भी मजदूर, कर्मचारियों को कोई दिक्कत हो ये बर्दास्त नहीं किया जाएगा। क्योंकि हमारे इस कारखाने में कार्यरत मजदूर व कर्मचारी व अधिकारी भी स्थानीय है। वे भी हम जैसे किसानों के बच्चे है अतः किसानों के इस कारखाने मे किसान पुत्रो को कोई दिक्कत या समस्या हो तो यह उचित नहीं है।इनकी मांग पूरी होनी चाहिए अन्यथा हम सभी मिलकर इस अन्याय का विरोध करेंगे।