अंडा : ट्रक और बाइक में हुई टक्कर,बाइक सवार दोनों युवकों की हुई मौत

संजय साहू

अड। थाना अंडा क्षेत्र के अंर्तगत 1 कि.मी. के दूरी पर अडा इतवारी बाजार मोड के पास ट्रक और मोटर सायकल की टक्कर हो गई।टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा

मृतक (1) केवल पटेल पिता दुजराम पटेल उम्र 23 वर्ष पता ग्राम सिरसिदा थाना गुण्डरदेही
जिला बालोद (छ.ग.) , घटना स्थल पर मौत हो गई। (2) परमानंद ठाकुर पिता स्व. मयाराम ठाकुर उम्र 25 वर्ष पता ग्राम सिरसिदा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ.ग.) इसका अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
घटना स्थल – अण्डा रिसामा रोड इतवारी बाजार मोड के पास ग्राम अण्डा (शास जिला अस्प दुर्ग) धारा 304 ए भादवि नाम पार्थी शासन की ओर से प्रधान आरक्षक 659 ज्ञानेश्वर प्रसाद देवांगन थाना अण्डा जिला दुर्ग दिनांक घटना समय – 29/01/2023 के 21.00 बजे आरोपी ट्रक क्रमांक CG 07 BL 7931 का चालक फरार हो गया। आगे अंडा थाना जांच में जुटी हैं।