अंडा फुंडा मार्ग पर सिर्री मोड़ के पास पड़ा है कौहा लकड़ी का जखीरा, अवैध रूप से कटाई कर परिवहन की तैयारी किए जाने की जताया जा रहा आशंका


बलराम यादव
उतई। अंडा से फुंडा मार्ग पर सिर्री मोड़ के पास बहुत से कौहा लकड़ी सड़क के दोनो किनारे पड़ी हुई है। इस लकड़ी का मालिक कौन है इसे लेकर क्षेत्र की जनता कुछ भी नही बता पा रहे है। वही आशंका जताई जा रही है की कटाई के लिए प्रतिबंधित कौहा लकड़ी को काटकर उसे परिवहन किए जाने के लिए खेत से निकालकर सड़क किनारे रखे गए है। बताया जा रहा है की किस जगह पर कौहा लकड़ी रखी गई है वहा मंचादूर चौकी काफी नजदीक है। फारेस्ट विभाग व राजस्व विभाग को इस पर संज्ञान लेकर जांच किया जाना चाहिए।