अंडा : पत्रकार राजेन्द्र साहू का हालचाल जानने अंडा पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू….कुछ दिनों पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे राजेंद्र


दुर्ग ग्रामीण विधानसभा। दुर्ग ग्रामीण के विधायक पी डब्लु डी व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मंगलवार को ग्राम अंडा निवासी पत्रकार एवं गृहमंत्री के मीडिया प्रभारी राजेंद्र साहू के निवास पहुँच कर उनका कुशलक्षेम जाना। ज्ञात हो कि ग्राम निकुम में जिला साहू संघ द्वारा आयोजित माँ कर्मा जयन्ती समारोह की तैयारी के दरम्यान बाईक से घर लौटते समय अचानक एक सड़क दुर्घटना मे राजेन्द्र घायल हो गए थे।जिनका एक हाथ फेक्चर हो गया था। वर्तमान में हाथ का सफल आपरेशन हो गया है वे अपने घर मे ईलाज के बाद आराम कर रहे है।मंगलवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अचानक ग्राम अंडा पहुँच कर घायल राजेन्द्र साहू का हालचाल जाना और आराम करने की सलाह दी।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती शालनी रिवेंद्र यादव, छग केश शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष नदकुमार सेन, कृषि सभापति जिला पंचायत श्रीमती योगिता चंद्राकर, दुर्ग जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, काँग्रेस नेता रिवेंद्र यादव ने भी राजेन्द साहू के कुशलता की जानकारी ली।