अंडा।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौकीडीही गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है. इस घटना से गांव में मातम पसर गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है.मृतकों का नाम लक्की साहू (उम्र 4 वर्ष) और मयंक साहू (उम्र 4 वर्ष) बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, डौकीडीही गांव में भाटापारा तालाब के पास कल शुक्रवार की शाम 7 बजे दो बच्चे खेलते-खेलते तालाब में डूब गए. उनके परिजन जब उन्हें ढूंढने के लिए निकले तो एक बच्चे का चप्पल तालाब के किनारे मिला. इस दौरान देखा गया कि दोनों बच्चे तालाब में डूबे हुए थे.मछली जाल के सहारे डालकर देखा तो सबसे पहले मयंक साहू का शव मिला ,फिर थोड़ी देर बाद लक्की साहू का शव मिला, ग्रामीणों ने गांव के कोटवार को सुचना दिया, फिर कोटवार ने थाना गुण्डरदेही में सुचना दिया , थाना प्रभारी वीना यादव के मार्गदर्शन से एस आई डोमन लाल साहू और लता तिवारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए गुण्डरदेही भेजा गया दोनों बच्चों को डाक्टर ने मृत घोषित करके उनके दोनों परिवार को सौंपा गया आगे जांच में गुण्डरदेही पुलिस जुटी हुई हैं।
