सेलूद में किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, मितानिनों बका सम्मान, ग्राम पंचायत की पहल


पाटन। ग्राम पंचायत सेलूद के द्वारा पंचायत भवन में सेलूद के मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया गया l उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत सेलूद की सरपंच श्रीमति खेमिन साहू ने सबको बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर सबकी सेवा भाव की सराहना किया l मितानिन बहने निःस्वार्थ भाव से ग्रामीण लोगो की सेवा रात दिन किया करती है l आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता और सहायिका बहने छोटे छोटे बाल गोपाल की सेवा में अपना फर्ज पूरा करते हुए सेवा प्रदान करती है l सभी बहने कोरोना काल की भीषण परिस्थिति में जब लोग अपने घरों में सुरक्षित रहना चाहते थे उस संकट के समय मे भी घर घर जाकर अपनी जीवन की परवाह किये बगैर निरन्तर सेवा प्रदान करती रही है l मितानिन का सम्मान करना सौभाग्य का काम है l मेरा मानना है कि मितानिनों का सम्मान करना अपनी माँ की सेवा सम्मान करने जैसा है l जितना सेवा एक मां अपनी बच्चों का करती है उससे बढ़कर मितानिन बहने सेवा दे रही है

l मितानिन सुधा देशमुख ने कहा कि जिस दायित्व के लिए हमारी नियुक्ति हुई उसमे हम लोग निरन्तर सेवा प्रदान कर रहे है l जनता की सेवा ही हमारा कर्म भी है और फर्ज भी है l आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती साहू ने कहा कि छोटे छोटे बच्चों की देखभाल करते रहना बहुत अच्छा लगता है बच्चे कुपोषित न हो इस पर पूरा ध्यान केंद्रित रहता है l हम लोगो का कर्तव्य है कि शासन की योजना का लाभ बच्चों को मिले उनका स्वास्थ्य अच्छा हो खेलते खेलते पढ़ाई भी सीखते सिखाते है l मिथिला वर्मा ने बताया कि शासन की योजना की जानकारी और क्रियान्वन की जिम्मेदारी भी हम लोग निभाते है l जो सेवा का अवसर मिला है निश्चित ही मन को सुकून देने वाला पल है l इस अवसर मितानिन मिथिला वर्मा, सुधा अमृत, चितरेखा साहू, सुनीता कुर्रे, सुनीता वर्मा, दुकलहिंन जांगड़े, गोदावरी बंजारे सहित तिलोत्तमा मोटघरे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री बंछोर, पूर्णिमा बंछोर, सरस्वती साहू, सुरेखा ठाकुर, कुंजना भतपहरि, प्रेमलता बंजारे व सहायिका गौरी ठाकुर, सुभद्रा मारकंडे, मालती चक्रधारी, अंजली जोशी, लक्मी ठाकुर, यामिनी जांगड़े का सम्मान किया गया l इस अवसर पर खेमिन साहू सरपंच, हुपेंद्र साहू सचिव, पंचगण त्रिवेणी कश्यप, राधा देवांगन, सुनीता स3न, किरण सोनवानी, रेणुका कुर्रे रोजगार सहायक हेमा देवांगन की उपस्थिति रही l