पाटन- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ अपने सात सूत्रीय मांगो को लेकर 23 जनवरी से राजधानी में पांच दिनों के लिए हड़ताल में जाने वाली है इन पांच दिनों में मांगे पूरी नहीं की गई तो ब्लाक स्तर पर अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने की तैयारी की जा रही है हड़ताल को सफल बनाने पाटन ब्लाक स्तर पर अध्यक्ष लता साहू के अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं सहायिकाओं की बैठक हुई जिसमें राज्य शासन द्वारा संघ हड़ताल एवम ज्ञापन देने के बाद भी मांग पूरा करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रांत स्तर पर आयोजित हड़ताल का पूर्ण समर्थन करने के लिए शपथ लिया गया ,रायपुर में पांच दिन हड़ताल करने के बाद यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आगनवाड़ी का काम ठप कर धरना प्रदर्शन ,जुलूस रैली निकाल कर अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के विषय में विस्तार से चर्चा की गई इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष लता साहू,लता कश्यप, ममता नगरिया ,भुनेश्वरी , गायत्री बंछोर,संतोषी पांडे ,गीता चंद्राकर ,कैमरा वर्मा ,दिनेश्वरी, भोजा ,पुन्नी चंद्राकर ,प्रेम चंद्राकर ,संतोषी चंद्राकर प्रवीण साहू ,गायत्री,उर्मिला के आलावा अन्य कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रहे।

- December 21, 2022
कल से हड़ताल पर रहेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, पांच दिन में मांग पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ब्लाक मुख्यालय में करेंगी प्रदर्शन
- by Balram Yadu