पंडरिया– विशेषरा मे संचालित सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना निजीकरण किये जाने की खबर सामने आया है।निजीकरण से किसानो एवं कर्मचारियों को इनसे काफ़ी नुकसान हो सकती है।जिसका विरोध लगातार किया जा रहा है। किन्तु इसके संबंध में जनप्रतिनिधि एवं प्रबंध संचालक मौन है।शक्कर कारखाना पंडरिया के निजीकरण करने के खबर से किसानो एवं कर्मचारीयों निजीकरण से सभी को हानि ही होगा।इसी तरह यहां कार्यरत कर्मचारियों को पेमेंट भुगतान नहीं किया गया है।बताया जाता है कि कारखाना द्वारा मनमानी तरीके से भुगतान किया जाता है। कर्मचारियों को पाई पाई के लिए तरसा रहे है।भूमि पुत्र कर्मचारी संघ ने इस संबंध में ज्ञापन दिया है। उन्होंने बताया कि फरवरी से भुगतान नहीं किया गया है। जिससे कर्मचारियों मे अधिक आक्रोश दिख रहा है।
भूमि कर्मचारियों ने आवेदन के माध्यम से मांग किया है कि कारखाना को निजीकरण नहीं किया जाये और पेमेंट का भुगतान किया जाये।जानकारी के अनुसार 10 -15 दिवस के भीतर प्रबंध संचालक के द्वारा भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है।
उक्त कार्यक्रम में ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से सुनील चंद्रवंशी (उपाध्यक्ष ) ,इतवारी साहू (सचिव),निलेश चन्द्रवंशी (सह -सचिव),संतोष चन्द्रवंशी (कोषाध्यक्ष) एवम भूमि कर्मचारी संघ के कर्मठ सदस्य राजू चंद्रवंशी,विजय चंद्रवंशी,भागवत चंद्रवंशी धर्मेंद्र चंद्रवंशी ,श्याम सुंदर चौहान,तुलाराम साहू ,काशी साहू,राजहंस पटेल,संदीप पटेल,सुरेश धुर्वे,विष्णु धुर्वे,श्यामू धुर्वे,जयराम धुर्वे,रामू यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

- May 7, 2025
कारखाना निजीकरण का विरोध एवं पेमेंट भुगतान को लेकर भूमि कर्मचारियों मे आक्रोश।प्रबंधन को दिया ज्ञापन।
- by Ruchi Verma