गिरफ्तारी में देरी से नाराज ग्रामीणों ने थाने के सामने जमकर किया हंगामा

रिपोर्टर, प्रभा यादव

जशपुर। कांग्रेस नेता व कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हरगोंविद अग्रवाल के साथ लाठी डंडे से मारपीट करने वाले 6 लोगों काे गिरफ्तार कर पत्थलगांव पुलिस ने जेल भेज दिया है। उक्त मामले में 13 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, जबकि अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कार्रवाई में पुलिस की लचर गतिविधि को देखते हुए ग्रामीणों ने शनिवार को पत्थलगांव थाने का किया घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस पर राजनैतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ हत्या का प्रयास का भी मामला दर्ज किया हैं। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मारपीट इसी धारा के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पत्थलगांव एसडीओपी ने बताया कि 2 पक्षों के बीच जमीन का विवाद था।

जमीन का सीमांकन हो रहा था।चूंकि वहीं पर कांग्रेस नेता हरगोविंद अग्रवाल की भी जमीन वहीं पर है, इसलिए सीमांकन के वक्त उन्हें भी मौके पर बुलाया गया था। इसी बीच दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट का बीच बचाव करने गए हरगोविंद अग्रवाल के साथ एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे बरसाने शुरू कर दिए, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इस मामले में जमीन विवाद से जुड़े दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।