दक्षिण पाटन के हृदय स्थल जामगांव आर के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के शाला विकास प्रबंधक समिति बनाए जाने पर किया अंगेश्वर साहू ने आभार

पाटन। दक्षिण पाटन के हृदय स्थल जामगांव साला प्रबंधक एवं विकास समिति आत्मानंद स्कूल के अध्यक्ष पद पर अनुशंसा होने पर भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल जिला अध्यक्ष जितेन वर्मां मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू सहीत समस्त भाजपा के वरिष्ठ एवं युवा शुभचिंतक कार्यकर्ता गण ग्राम एवं अंचल के सभी बधाई देने वाले आदरणीय जनों को हृदय से आभार व्यक्त किया ।