अनिल फिशरीज को मिला ‘‘बिलासाबाई केंवटीन मत्स्य विकास पुरस्कार

दुर्ग । वर्ष 2021-22 में मछली पालन के लिए जिले के ग्राम मड़ियापार विकासखण्ड धमधा के निजी मत्स्य कृषक अनिल फिशरीज के अनिल कुमार साहू को ” बिलासा बाई केंवटीन मत्स्य विकास पुरस्कार’’ का सम्मान प्राप्त हुआ है। जिसमें उन्हें पुरस्कार स्वरुप 1 लाख की राशि, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।