अनीता ध्रुव जिला सदस्य का आरा-पारा में गाँव-चौपाल की शुरुआत, माँ दुर्गा पूजा के साथ ग्रामीणों से की मुलाकात

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव । भारतीय जनता पार्टी के आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने आज अपने गाँव के प्राचीन दुर्गा मंदिर में पहुँच कर पूजा अर्चना कर अपने जिला पंचायत क्षेत्र के गाँव दरगहन, सलोनी, छुही, साल्हेभाट, पथर्रीडीह, मोहलाई, सियादेही, लसुनवाही, फुटहामुडा, माकरदोना में लोगों के बीच पहुँच कर आरा पारा में गाँव-चौपाल लगाया जहाँ पर अधिकतर विधुत विभाग से लो वोल्टेज की समस्या का शिकायत व आवेदन भारी संख्या में प्राप्त हुआ॥ जिस पर जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने तत्काल बिजली विभाग के कर्मचारी से फोन पर बात की तथा विधुत विभाग के अधिकारियों से मिलकर लो वोल्टेज की समस्या पर चर्चा करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा की अगर लो वोल्टेज की समस्या तत्काल दुर नही किया जाता है तो क्षेत्र के किसानों के साथ उग्र आन्दोलन व बिजली विभाग का घेराव करेगी।

अनीता ध्रुव ने क्षेत्रवासियों व ग्रामीणों को हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्रि की बधाई दी तथा सुख समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत दरगहन के सरपंच परदेशी राम ध्रुव, ग्राम पटेल हेमुराम निषाद, निर्मला बाई नेताम, पुर्णिमा दीवान, राजकुमार मंडावी, गंगा राम निषाद, शिवचरण मंडावी, मनसिंग ध्रुव, नगिना बाई ध्रुव, शिवरात्रि सेन, मीना बाई ध्रुव, पार्वती ध्रुव, बिमला बाई निषाद, सेवक राम धृतलहरे, यादव राम साहू, मकुन्द ध्रुव, चन्दु राम साहू, सन्तोष कुंजाम, सिताराम साहू, तेजराम ध्रुव, अशवन्त ध्रुव जी उपस्थित रहें।