किरायेदारों के सत्यापन हेतु शहर में कराई मुनादी, मकान मालिकों को भी अपने किरायेदारों का सत्यापन कराने दिया गया हिदायत

केशव साहू 9302435161

डोंगर गढ़। पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ आशिष कुंजाम के दिशा एवं निर्देश पर डोंगरगढ़ क्षेत्र में चोरी, लूट, नकबजनी जैसे अपराधों के रोकथाम हेतु थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा द्वारा आज दिनांक- 16.05.2024 को शहर में मुनादी कराकर मकान किरायेदारों का सत्यापन अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके अन्तर्गत किरायेदारों से वैध पहचान पत्र, किराये में रहने के कारण व काम सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। इसी प्रकार मकान मालिकों को भी अपने किरायेंदारों का थाना में सत्यापन कराने हेतु हिदायत दिया जा रहा है। यदि मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदार का सत्यापन नहीं कराता है और वह किरायेदार कोई अपराध घटित करता है या संदिग्ध हालत में पकड़ा जाता है तो उस मकान मालिक के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।