भिलाई चरोदा रिसाली व बिरगांव नगर निगम सहित 10 जिलों के 15 निकायों में चुनावी तारीखों का ऐलान, 20 दिसंबर को मतदान 23 दिसंबर को मतगणना

राकेश सोनकर

कुम्हारी । छत्तीसगढ़ में अपनी कार्यकाल पूर्ण कर चुके निकायों में जनप्रतिनिधियों का चुनाव कराने का ऐलान किया गया है जिसमें 20 दिसंबर को मतदान व 23 दिसंबर को मतगणना किया जाएगा। वहीं प्रदेश के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में होने वाले चुनाव की आखिरकार तरीकों की घोषणा हो गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि 20 दिसंबर को मतदान होगा और 23 दिसंबर को मतगणना की जाएगी वहीं घोषणा के साथ आचार संहिता लागू भी कर दी गई। प्रदेश में बीरगांव, भिलाई नगर, भिलाई चरौदा व रिसाली नगर निगम सहित पांच नगर पालिका परिषद सारंगढ़ , बैकुंठपुर , शिवपुर चरचा , जामुल , खैरागढ़ के अलावा छह नगर पंचायत प्रेमनगर , मारो , नरहरपुर , कोंटा, भैरमगढ़ व भोपालपट्टनम में चुनाव होना है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि 27 नवंबर से नामांकन दाखिले के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी।