पथरिया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोइंद्रा में 30 अप्रैल 2024 को कक्षा 6वी से लेकर 8वी तक परीक्षा परिणाम सह अंकसूची का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान पाठक एल.आर. साहू ने विद्या की देवी मां सरस्वती की छाया चित्र पर धूप, दीप प्रज्ज्वलित कर किये। परीक्षा परिणाम की घोषणा कक्षावार किया गया, सभी छात्र-छात्राओं को अंकसूची वितरित किया गया। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी बच्चों को सफलता के लिए बधाई दी गई। अपने उद्धबोधन में प्रधान पाठक ने कहा कि इसी तरह आगामी वर्ष भी पढ़ाई-लिखाई मन लगाकर कीजिएगा।
इसी बीच शैक्षणिक समन्वयक विकास जायसवाल सर ने बच्चों को मोटिवेशन करते हुए कहा कि कोई भी विषय कठिन नहीं होता, बस ध्यान पढ़ाई के प्रति एकाग्रता हो। कहानी के माध्यम से उन्होंने साझा किया। इसी बीच शिक्षक नकुल साहू ने अपने उद्धबोधन में सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा वह मिल्क स्वरूप है जिसे जितना ग्रहण करेंगे उतना ही ज्ञान-विज्ञान जानकारी का फौलाद तैयार होगा जो आपके हर जगह आगे बढ़ने को रास्ता प्रशस्त करेंगे। शिक्षा ही आप सबके मित्र साबित होंगे। इसी तरह माथुर मैडम व जी.आर. साहू सर ने खाली समय में रंगोली, सिलाई, कढ़ाई के प्रति ध्यान देने को कहा। जगन्नाथ लहरे सर के द्वारा बच्चों को खाली समय में कबाड़ से जुगाड करते हुए क्रिएटिव वस्तुएं बनाने हेतु प्रेरित किया। पालकगणों ने भी अपना-अपना अनुभव साझा किये। हरिराम साहू, जलबाई टोंडरे, आशा टंडन उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की।
