राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक के डोमसरा स्थित ज्ञानपीठ पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम के वरिष्ठ जनों के अगुवाई में वार्षिक स्नेह उत्सव 2023 का सफल आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के छात्र एवं बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक कलाओ का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा राजकीय गीत के साथ किया।शाला में खेलकूद, सांस्कृतिक, पढ़ाई एवं कला की क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को इनाम एवं प्रशस्ती पत्र वितरण किया गया । महेश चंद्रवंशी ने छात्रों को संबोधन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के महत्व को बताया तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को आवश्यक बताया। कार्यक्रम में महेश चन्द्रवँशी के साथ दिनेश कोसरिया(अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य),धनराज डाहीरे(जनपद सदस्य),रामकुमार ठाकुर(पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष), गौतम शर्मा जी(प्रवक्ता),चोवाराम भास्कर (पूर्व अध्यक्ष नगरपंचायत),चंद्रभान टंडन (पार्षद),अनिल पटेल(सरपँच डोमसरा),रोहित बाँधेकर(युवा मितान),सूरज निर्मलकर (पंच), प्राचार्य धीरज देवांगन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
