मुसुरपुट्टा में बंजारा समाज का वार्षिक सम्मेलन हुआ संपन्न

मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव।बंजारा समाज जामगांव,बेलरगांव परिक्षेत्र का वार्षिक सम्मेलन ग्राम मुसुरपुट्टा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संत सेवालाल महराज, गुरुनानक देव एवम जेमा नायक महराज के दिव्य छायाचित्र में दीपप्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री गोवर्धन नायक अध्यक्षता श्री भुवन भारती एवम विशेष अतिथि श्री गोमा राम नायक, गोपीकृष्ण लाहौरिया, राजेन्द्र नायक, भागीरथी भारती, संतोष चौहान ,लखमू नायक,मन्नु नायक थे। अतिथियों के स्वागत के बाद परिक्षेत्रीय अध्यक्ष भुवन भारती ने सभा को सम्बोधित करते हुए सभी समाजिक जनो का अभिनन्दन किया और समाज उत्थान में कई बिंदुओ पर चर्चा करते हुए समाज को मार्गदर्शन दिया । ततपश्चात प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मोमेन्टो एवम प्रशस्तिपत्र दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के वरिष्ठ जनो को और समाज मे अपना विशेष योगदान देने वाले ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जेमा नायक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
समाज को नई ऊर्जा देने के लिये नए कार्यकारणी का गठन, युवा प्रकोष्ठ एवम महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष शशि भूषण भारती ,उपाध्यक्ष संजू चौहान ,सचिव आनंद भारती, सह सचिव ज्वालाप्रसाद राठौर, कोषाध्यक्ष दयाराम राठौर युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अरविंद भारती को चुना गया । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरूष एवम युवा शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में धन्नू भारती, धनीराम राठौर, उदेराम भारती, कृपा चौहान, माखन भारती, उत्तम, डिकेश का विशेष योगदान रहा।