नवीन महाविद्यालय बोरी में मनाया गया वार्षिक उत्सव,उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मिला पुरुस्कार

संजय साहू

अंडा। शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में वार्षिक उत्सव मनाया गया। वार्षिक उत्सव की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. हंसराज ठाकुर ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ तापस मुखर्जी आमंत्रित थे । कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना एवं छत्तीसगढ़ राज्य गीत छत्तीसगढ़ महतारी से की गई इसके बाद समस्त अतिथियों का स्वागत उन्हें पौधा प्रदान कर किया गया। तत्पश्चात कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. हंसराज ठाकुर ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट, शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में कॉलेज द्वारा संचालित गतिविधियों और उपलब्धियों को साझा किया साथ ही कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. तापस मुखर्जी, डॉ. आशा दीवान और डॉ अमरनाथ शर्मा ने भी व्यक्ति के समग्र विकास के लिए मंच का महत्व बताया, एवं सांस्कृतिक समारोह के महत्व को बताया। कॉलेज में शीर्ष स्थान प्राप्त विद्यार्थी, सभी विभागों के एवं कॉलेज द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का पुरस्कार वितरण भी एक साथ किया गया।

कॉलेज के छात्रों द्वारा समूह नृत्य, बॉलीवुड आधारित और नाटक आदि का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक समिति की प्रभारी कार्यक्रम के दौरान मंच सञ्चालन डॉ मीना चक्रवर्ती एवं मोहित कुमार ने किया। डॉ. मनीषा ठाकुर ने प्राचार्य डॉ. हंसराज ठाकुर को इस संगठित प्रयास के लिए पूरी सांस्कृतिक टीम को बधाई दिया और इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन कविता ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक सुरेन्द्र मेहर, डॉ समीर जायसवाल, भागवत कुरें अतिथि प्राध्यापक आशुतोष साहू, सुनील दीवंगन, सुश्री विनीता मेश्राम, रेणु गुप्ता, सूरज सिवारे ,डॉ भारती साहू, सुश्री नुशरत जहाँ एवं कार्यालीन स्टाफ डामनलाल वर्मा, प्रज्ञा देवांगन, सुश्री यशोदा वर्मा एवं योगेश ठाकुर सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।