हाई स्कूल गब्दी में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन,मुख्य अतिथि भूपेंद्र बघेल ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

पाटन।शासकीय उच्च माध्यमिक शाला गब्दी में प्रतिभा सम्मान,वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भूपेंद्र बघेल ( सेक्टर प्रभारी बेलौदी) सहित वंदना वर्मा जनपद सदस्य ,कविता साहू जनपद सदस्य ,कविता वर्मा सरपंच बेलौदी,लोकेश्वरी नेताम सरपंच गब्दि,साथ ही टिकेंद्र साहू, मोहन बघेल,रामाधार वर्मा राजेश ठाकुर उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि भूपेंद्र बघेल का किया गया सम्मान

इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि एवम शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पदाधिकारी व सभी सदस्यों के द्वारा सभी विद्यार्थियों का सम्मान विशेष रूप से किया गया।

मुख्य अतिथि भूपेंद्र बघेल ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, उन्होंने ग्रामीण स्तर पर भी बच्चों की प्रतिभा किनतारीफ करते हुए कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी आज किसी से कम नही हैं।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आभा बेग सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा